सिवान मे केन्द्रीय विद्यालय का बनेगा अपना भवन
सिवान मे केन्द्रीय विद्यालय का बनेगा अपना भवन :- सिवान जिले मे जल्द ही केन्द्रीय विद्यालय को अपना नया भवन मिलने वाला है। सिवान शहर के दारोगा प्रसाद राय कॉलेज में वर्ष 2004 से लीस पर चल रहे केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोशिशे बहुत तेज कर दी गई है। अगर कोई प्रशासनिक अड़चन नहीं आई तो सिवान मे केन्द्रीय विद्यालय को अपना नया भवन जल्द ही मिल जाएगा।
कहाँ बनेगा केन्द्रीय विद्यालय का नया भवन
सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल में केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। 5 एकड़ जमीन में आधुनिक हाईटेक स्कूल के भवन का निर्माण प्रस्तावित है। नया भवन बनाने को अनुमोदन के लिए कमिश्नर के पास भेजा गया है। ऐसा नियम है की अगर जमीन 3 एकड़ से अधिक हो तो मामले में कमिश्नर के पास अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजा जाता है।
केन्द्रीय विद्यालय के नये भवन मे होगी आधुनिक सुविधाये
जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल में प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन में तमाम आधुनिक सुविधाये होंगी। जैसे की साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, मॉडर्न क्लास रूम, खेल मैदान, एक बड़े पुस्तकालय के साथ ही ई लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध होगी। वही लोगों का मानना है कि नए भवन में अधिक संसाधन उपलब्ध होने से छात्रों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी होगी।
केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण होने से शहर के लोगों को काफी सहूलियत होगी। और इसके साथ ही पहले से अधिक छात्रों को दाखिल मिल सकेगा। अभी के दौर मे शहर के मेधावी छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए छोटी उम्र मे ही कही बाहर जाना पड़ता था। वही इस नये केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के पश्चात काफी अधिक छात्र अपने जिले मे ही पढ़ाई कर सकेंगे।
जीरादेई में वृद्धाश्रम व अतिपिछड़ा छात्रावास भी प्रस्तावित
सिवान जिला प्रशासन ने जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल में लगभग 32 से 35 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली है। 5 एकड़ जमीन में केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन का निर्माण होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बालाश्रय विकास योजना के तहत 5 एकड़ जमीन में वृद्धाश्रम का निर्माण भी होना प्रस्तावित है।
जबकि 01 एकड़ जमीन में जननायक कर्पूरी अतिपिछड़ा छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा। इस छात्रावास की विशेषता यह होगी कि इसमे केवल अति पिछड़ा वर्ग के बच्चे ही रहेंगे। जननायक कर्पूरी अति पिछड़ा छात्रावास में 100 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी जहां उच्च कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को रखने की वरियता दी जायेगी।
वहीं इस पूरे मामले पर सीवान के डीएम का कहना है..
“जीरादेई में जमीन चिन्हित की गई है। पांच एकड़ में केन्द्रीय विद्यालय के भवन का निर्माण होगा। अनुमोदन के लिए कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा गया है, अनुमोदन मिलते ही कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू हो जायेगा।“
अमित कुमार पांडेय डीएम, सिवान जिला
ये भी पढे :
सीवान के मैरवा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
बिहार मे शिक्षक दक्षता डिग्री अब जीवन भर मान्य
Very good