mobile-app-se-bihar-me-jarjar-sadko-ki-kare-shikayat

Mobile App se Bihar me Jarjar Sadko ki kare Shikayat

Mobile App se Bihar me Jarjar Sadko ki kare Shikayat :- बिहार मे सड़कों की खराब स्तिथि की शिकायत अब आम लोग कर सकेंगे। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने एक मोबाईल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी आदमी बड़ी आसानी से जर्जर या खराब हो चुकी सड़क की शिकायत या जानकारी सीधे विभाग तक आसानी से पहुचा सकेगा।

पथ निर्माण विभाग ने ‘बिहार पथ संधारण’ मोबाइल एप किया लॉन्च

पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए एक विशेष मोबाइल ऐप ‘बिहार पथ संधारण’ बनाया है। मंगलवार (11 मई 21) को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस ऐप को ऑनलाइन कार्यक्रम में लॉन्च किया।

mobile-app-se-bihar-me-jarjar-sadko-ki-kare-shikayat
‘बिहार पथ संधारण’ ऐप

वही मंत्री महोदय ने कहा कि सड़कों से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत आम लोग सीधे कर सकेंगे। लोगों को इस मोबाइल ऐप में तस्वीर के साथ सड़क से संबंधित शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शिकायत मिलते ही उन्हें 2 दिनों के भीतर बताया जाएगा कि विभाग की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी।

Mobile App se Bihar me Jarjar Sadko ki kare Shikayat

कहाँ से करे डाउनलोड ‘बिहार पथ संधारण’ मोबाइल ऐप

ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी आएगा जो नंबर वेरीफाई करेगा। उसके बाद नए मैसेज में जाकर सड़क से संबंधित अधिकतम 3 तस्वीर के साथ शिकायत कर सकते हैं। जिला वार सड़कों की सूची भी ऐप पर अपलोड की गई है।

ऊपर बताए गए ऐप को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है

पथ निर्माण के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि कोई भी आदमी कहीं से भी संबंधित सड़कों की शिकायत कर सकता है। पथ निर्माण के अलावा किसी और विभाग की सड़क होने पर भी उसकी शिकायत की जा सकेगी।

संबंधित विभाग को उसकी जानकारी भेज दी जाएगी। विभाग के इंजीनियर अपने कार्य प्रमंडल के अलावा दूसरे प्रमंडल की सड़कों की भी शिकायत कर सकते हैं।

जनप्रतिनिधि भी मोबाइल ऐप पर सड़कों की शिकायत कर सकेंगे

मंत्री महोदय ने आगे बताया कि आम जन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी मोबाइल ऐप पर सड़कों की शिकायत कर सकेंगे। अभी तक जनप्रतिनिधि लिखित शिकायत किया करते थे।

विभाग की ओर से शुरू नेटवर्क व्हीकल सर्वे का उल्लेख करते हए मंत्री ने कहा कि मोबाइल ऐप से जनता से मिले फीडबैक के आधार पर सड़कों की वास्तविक स्थिति की जानकारी आसानी से मिलेगी। और प्राप्त जानकारी से सड़कों को मेंटेन करने में सुविधा होगी।

शिकायत दर्ज हुई इसकी सूचना एसएमएस से मिलेगी

मोबाइल ऐप पर खराब सड़क से जुड़ी शिकायत या फिर सुझाव को डालते ही वह पथ निर्माण विभाग के नियंत्रण कक्ष के पास पहुंच जाएगा। सूचना देने वाले के नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक एकनॉलजमेंट भी मिल जाएगा, कि आपकी शिकायत दर्ज कर ली गयी है।

शिकायत पर तय समय सीमा में कार्रवाई होगी और कार्रवाई के बाद शिकायत करने वाले व्यक्ति को इसकी सूचना दे दी जाएगी।

ये भी पढे :

गंडक नदी पर दो और नये पुलों का होगा निर्माण

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे 500 नये बस स्टॉप

बिहार के सभी गाँव के वार्डों में बनेंगे कम्युनिटी हॉल

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *