bihar-me-shikshak-dakshata-degree-ab-jivan-bhar-manya

बिहार मे शिक्षक दक्षता डिग्री अब जीवन भर मान्य

बिहार मे शिक्षक दक्षता डिग्री अब जीवन भर मान्य :- शिक्षक दक्षता परीक्षा पास करने पर सात साल के बदले जीवन भर उसकी मान्यता रहेगी। केंद्र सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार भी इस व्यवस्था को लागू करेगी। राज्य सरकार को केवल केंद्र से विधिवत पत्र या आदेश मिलने का इंतजार है।

विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी जानकारी

नवल किशोर यादव व सुबोध कुमार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में मंगलवार को विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी। मंत्री महोदय ने कहा कि राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उतीर्ण होना अनिवार्य है। इस प्रमाण पत्र की वैद्यता अभी 7 साल की है।

एसटीईटी (STET) 2012 में उतीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैद्यता जब जून 2019 में समाप्त हो रही थी। तब विभाग ने अगले दो वर्ष के लिए उनके प्रमाण पत्र की वैद्यता विस्तारित किया गया था। संबंधित अभ्यर्थियों को उक्त नियोजन की कार्रवाई में सम्मिलत होने का अवसर दिया गया।

सदस्यों के पूरक प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों के चार फीसदी क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान को लागू करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। कोर्ट में दायर वाद में भी सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

अभ्यर्थियों को होगी सुविधा

एसटीईटी (STET) परीक्षा के जीवन भर मान्य रहने का लाभ अभ्यर्थियों को होगा। अगर स्नातक के बाद किसी के पास बीएडी की  डिग्री है और वे एसटीईटी पास कर जाते हैं – तो वे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक बन सकते हैं। लेकिन स्नातक बनने के बाद कई ऐसे होते हैं जो स्नातकोत्तर करना चाहते हैं पर वे पुराने नियम के कारण नहीं कर पाते हैं।

एनसीटीई की आम सभा में वैधता जीवन भर करने की मांग उठी

एनसीटीई (NCTE) द्वारा कक्षा एक से आठ तक के लिए टीईटी प्रमाण पत्र की वैद्यता 7 साल तक दी जाती है। 29 सितम्बर 2020 को एनसीटीई की आम सभा की बैठक की कार्यवाही में यह बात सामने आई है कि टीईटी की वैधता जीवन भर किया जाना चाहिए।

इस कार्यवाही की प्रति वेबसाइट पर उपलब्ध है। लेकिन, इसे भविष्य के प्रभाव से लागू किया जाना है। यानी, पूर्व से जो टीईटी परीक्षा पास हैं, उनके प्रमाण पत्र की वैद्यता जीवन भर लागू करने से पहले विधिक परामर्श लिया जाना होगा।

चूंकि एनसीटीई की ओर से लिए गए निर्णय को राज्य सरकार लागू करती है। इसलिए राज्य सरकार एसटीईटी के प्रमाण पत्र की वैद्यता के संबंध में भी एनसीटीई की ओर से लिए गए निर्णय को ही लागू किया जाएगा।

इन सभी कवायत से इतना तय है की जल्द ही बिहार मे शिक्षक दक्षता डिग्री अब जीवन भर मान्य हो जाएगा।

ये भी पढे :

बिहार बनेगा कृषि बीज मे आत्मनिर्भर

बिहार के सभी गाँव के वार्डों में बनेंगे कम्युनिटी हॉल

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे 500 नये बस स्टॉप

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *