bihar-banega-krishi-beej-mein-aatmnirbhar

बिहार बनेगा कृषि बीज मे आत्मनिर्भर

बिहार बनेगा कृषि बीज मे आत्मनिर्भर:- कृषि विभाग ने बीज के मामले में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की पहल तेज कर दी है। इसके लिए विभाग ने इस वर्ष से ‘मिशन 4.0’ शुरू किया है।

‘मिशन 4.0’ के तहत संकर किस्मों के धान और मक्के का उत्पादन शुरू

खास बात यह है कि इस मिशन के तहत बीज निगम ने अब संकर किस्मों के धान और मक्के के बीज का भी उत्पादन शुरू किया है। साथ ही सब्जियों के बीज का भी उत्पादन सरकारी स्तर पर होने लगा है। अब तक इन किस्मों के बीज के लिए किसान बाजार पर ही निर्भर रहते हैं।

मिशन सफल हुआ तो बीज विक्रेताओं के हाथों किसान ठगने से बच जाएंगे। कृषि विभाग ने बीज निगम के इस अभियान में राज्य में कम से कम चार लाख क्विटल बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

साथ ही हर साल जितने किसानों को सरकार बीज आपूर्ति करती है उससे पांच लाख ज्यादा किसानों को आपूर्ति का लक्ष्य इस मिशन में तय किया गया है।

योजना सफल रही तो बाज़ार से बीज नहीं खरीदेगी सरकार

अगर उत्पादन क्षमता इतनी हो गई तो सरकारी योजनाओं के लिए बीज बाजार से खरीदना नहीं पड़ेगा। सरकार पहले कृषि रोडमैप से ही बीजपर जोर दे रही है।

कई फसलों में बीज प्रतिस्थापन दर बढ़ाने में सरकारी योजनाएं सफल हो गई हैं। लिहाजा बीज की मांग बढ़ रही है। अभी राज्य के किसानों को लगभग 12 लाख क्विटल बीज की जरूरत होती है।

कितनी जरुरत है बिहार में बीज की

सरकारी योजनाओं के लिए ही चार लाख क्विटल बीज की जरूरत होती है। लेकिन उत्पादन घटते जा रहा है। पांच साल से लगातार कम हो रहा उत्पादन पांच साल पहले 2014-15 में दो लाख 83 हजार क्विटल बीज का उत्पादन हुआ था। उसके बाद उत्पादन में हर साल गिरावट दर्ज की गई।

गत वर्ष 2018-19 में मात्र एक लाख 36 हजार क्विटल हुआ। अब निगम अपने मिशन में सफल हुआ तो सरकार अपनी जरूरत पूरा कर लेगी। साथ ही बाजार के संकर किस्मों से हर साल खराब होने वाली फसल का संकट भी कम हो जाएगा।

मौजूदा समय में बिहार में बीज कि जरुरत

  1. गेहू – 9 लाख क्विंटल
  2. धान – 2 लाख क्विंटल
  3. मक्का – 1 लाख क्विंटल
  4. दलहन – 15 हज़ार क्विंटल

‘मिशन 4.0’ के तहत चार लाख क्विटल बीज का उत्पादन होगा, पांच लाख से ज्यादा किसानों को बीज देगा निगम।

ये भी पढे :

बिहार मे सहजन की खेती | किसानों की आय बढ़ाएगी राज्य सरकार

बिहार में खाली पड़ी चौर भूमि पर होगा मछली पालन

कृषि क्षेत्र मे 3 लाख लोगों को रोजगार देने कि तैयारी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *