बिहार के सभी गाँव के वार्डों में बनेंगे कम्युनिटी हॉल
बिहार के सभी गाँव के वार्डों में बनेंगे कम्युनिटी हॉल :- बिहार के गांवों के सभी एक लाख 14 हजार से अधिक वार्डों में सामुदायिक भवन बनेंगे। इसके तहत दो कमरे तथा एक बहुद्देशीय हॉल का निर्माण होगा। साथ ही, एक ऊंचा चबूतरा भी वहां बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के हर वार्ड में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है। शीघ्र ही इस प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की स्वीकति लिए जाने की उम्मीद है। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
क्यों जरुरत पड़ी इन कम्युनिटी हॉल्स कि
विभाग के अनुसार अभी तक ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड में पंचायती राज का कोई भवन नहीं है। हाल के दिनों में वार्ड में गतिविधियां काफी बढ़ी हैं। नल-जल तथा गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत हर वार्ड में क्रियान्वयन प्रबंधन समिति भी गठित हुई है। इसको देखते हुए भी वार्डों में भवन बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इन भवनों उपयोग और किन किन कार्यों के लिए किए जा सकेंगे, इस पर विभाग में गहन विचार-विमर्श चल रहा है।
आपदाकार्यों, शादी विवाह एवं निजी आयोजन में भी होगा उपयोग
बिहार के गांवों के सभी एक लाख 14 हजार से अधिक वार्डों में सामुदायिक भवन बनेंगे। इस भवन में वार्डसदस्य, वार्ड सचिव, नल-जल योजना के तहत चयनित अनुरक्षक के साथ-साथ वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्य बैठेंगे एवं आपस में मीटिंग करेंगे। बाढ़ के समय आपदा राहत कार्य जैसे कार्यो के लिए भी इस भवन का उपयोग किया जा सकेगा।
साथ ही इस भवन का इस्तेमाल स्थानीय लोग शादी विवाह आदि निजी आयोजन में भी कर सकेंगे। इसके लिए लोगों को मामूली शुल्क देना होगा। इसको लेकर विधिवत आदेश भी विभाग जारी करेगा। शुल्क का भी निर्धारण होगा।
कितना खर्च आएगा एक कम्युनिटी हॉल के निर्माण पर
सामुदायिक भवन में एक टेवीविजन सेट भी लगेगा। सामुदायिक भवन में आने वाले लोग वहां बैठकर टीवी पर समाचार तथा अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम देख सकेंगे। एक सामुदायिक भवन के निर्माण पर विभाग आठ लाख रुपए तक खर्च करेगा। 15 वें वित्त आयोग तथा छठे राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग भवन के निर्माण में होगा।
ये भी पढे :
सीवान के मैरवा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज