siwan-me-21-kendro-par-corona-test

सीवान में 21 केंद्रों पर शुरू हुआ कोरोना जाँच

सीवान में कोरोना जाँच: जैसा कि हमने अपने इस खबर (बिहार के हर PHC में अब होगा कोरोना जाँच) में बताया था कि जल्द ही सभी पीएचसी (PHC) पर कोरोना जाँच शुरू हो जाएगा। अब इस खबर को लेकर एक अपडेट आया है। पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस टेस्ट की व्यवस्था कर दी जाएगी।

अब इसी कड़ी में सीवान के 21 जगहों पर कोरोना के सैंपल्स लिए जा रहे है। हम आपको बताते चले कि इसे पहले पूरे सीवान में सिर्फ सदर अस्पताल में ही कोरोना कि जाँच की व्यवस्था थी। इन 21 केंद्रों के शुरू होने के बाद अब सदर अस्पताल में कोरोना कि जाँच बंद कर दी गई है।

जिले में कहाँ लिए जा रहे है सैंपल्स

सीवान के जिलाधिकारी (DM) अमित कुमार पाण्डेय के आदेश के बाद 22 जुलाई से सीवान के 21 केंद्रों पर कोरोना के सैंपल्स लिए जा रहे है। उन्होंने कहा –

घबराए नहीं सतर्क रहे, सतर्कता ही सर्वोत्तम उपाय है।

निम्नलिखित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जाँच के सैंपल्स लिए जा रहे है

1) आंदर
2) बड़हरिया
3) बसंतपुर
4) भगवानपुर
5) दारौंदा
6) गुठनी
7) हसनपुरा
8) हुसैनगंज
9) लकड़ी नबिगंज
10) पचरुखी

निम्न रेफरल अस्पताल में कोरोना जाँच को सैंपल्स लिए जा रहे हैं

1) मैरवा
2) रघुनाथपुर
3) सिसवन

निम्न लिखित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपल्स लिए जा रहे हैं

1) दरौली
2) गोरियाकोठी
3) नौतन
इसके अलावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरेन्द्रपुर में भी सैंपल्स लिए जा रहे है।

सीवान सदर में निम्न जगहों पर सैंपल्स लिए जा रहे हैं

1) प्रेस क्लब (समाज कल्याण विभाग) कंधवारा सीवान
2) कृषि विभाग कैंपस, सीवान
3) अल्पसंख्यक छात्रावास, आंदर ढाला, सीवान
इसके साथ ही अनुमंडल अस्पताल महराजगंज में भी कोरोना जाँच के लिए सैंपल्स लिए जा रहे है।

सैंपल्स लेने का समय

सीवान के सभी केंद्रों पर कोरोना जाँच के लिए सैंपल्स लेने का समय रखा गया है सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक।

सिवान के Corona अपडेट के लिए यहां क्लिक करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *