बिहार के हर PHC में अब होगा कोरोना जांच
बिहार में कोरोना जांच: बिहार में तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मरीजो को देख कर बिहार सरकार ने अहम फैसला लिया है। पीछे दिनों तमाम मीडिया चैनलो ने बिहार में हो रही कम जांच का मुद्दा उठाया था।
इन सभी कमियों को दूर करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में पहुचाई जा रही है।
अगले सात दिनों में शुरू होगी एंटीजन जांच
राज्य के सभी पीएचसी में एंटीजन जांच सात दिनों के अंदर शुरू कर दी जाएगी। वहीं एंटीजन जांच 21जुलाई से सभी अनुमण्डल अस्पतालों में शुरू करने कि योजना है।
इन अस्पतालों और केंद्रों पर कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज जाकर अपनी निःशुल्क जांच करा सकेंगे। एंटीजन जांच से रिजल्ट शीघ्र ही प्राप्त होता है।
* कोविड केयर ट्रेन पहुची सीवान
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों काऑन डिमांड निःशुल्क जांच की गई है।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमण की जांच हो, इसी मकसद से यह सुविधा बहाल की जा रही है। पटना शहर के 25 अस्पतालों में एवं पांच मोबाइल मेडिकल टीम के द्वारा ऑन डिमांड जांच की शुरुआत 18 जुलाई से कर दी गयी है।
18 जुलाई को पटना में 306 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 203 कोरोंना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की एंटीजन जांच भी की गई। पटना की तर्ज पर जांच की यह सुविधा सभी जिलों में शुरू कर दी गयी है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि गया शहर में आठ और मुजफ्फरपुर शहर में छह जगहों पर भी एंटीजन जांच प्रारंभ की गयी है।
कोरोना से लड़ाई को केंद्र ने बिहार को दिए 364 वेंटिलेटर
बिहार में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 264 नए वेंटिलेटर उपलब्ध कराए हैं। पिछले दो महीने में केंद्र से 364 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। केंद्र सरकार ने पहले 100 वेंटिलेटर भेजे थे। अब और 264 वेंटिलेटर भेजे गए हैं।
* Corona Virus क्या है | और इतना खतरनाक क्यू ?
इनमें से 25 वेंटिलेटर पटना एम्स एवं शेष वेंटिलेटर राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में लगेंगे। पिछले दो महीने में केंद्र ने स्वास्थ्य विभाग को जहां 364 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए हैं, वहीं, राज्य सरकार ने भी 30 वेंटिलेटर दिये हैं। अभी एक सौ और वेंटिलेटर केंद्र सरकार से मिलने वाले हैं।