Mairwa Me Medical College ka Kaam Shuru
सीवान के मैरवा में मेडिकल कॉलेज : सीवान जिले के बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज बनाने वाली दो दशक पुरानी मांग अब पूरा होने जा रहा है। इसके निर्माण के दिशा मे एक अहम कदम उठाया गया है। आज शनिवार 05 जून 21 को प्रस्तावित भूखंड पर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
बिहार कैबिनेट ने पिछले साल अगस्त महीने मे ही इस प्रस्ताव को पारित कर दिया था। सितंबर 2020 मे इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर दिया गया था।
मैरवा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू
जैसा की हमने ऊपर बताया की इस मेडिकल कॉलेज का पिछले वर्ष 22 सितंबर को मुख्यमंत्री ने इसका वर्चुअल शिलान्यास किया था। किन्तु अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से स्थानीय लोगों के बीच निराशा और संदेह की भावना उत्पन्न हो रही थी।
वैसे निर्माण के काम मे देरी के पीछे तकनीकी कारण बताए जा रहे थे। निविदा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय लोग काफी निराश थे।
इन सभी चीजों को ध्यान मे रखते हुए, अभियंताओं की मौजूदगी में आज शनिवार 05 जून 21 की शाम भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। सबसे पहले कार्यस्थल पर मजदूरों के रहने के लिए अस्थाई आवास का निर्माण शुरू हुआ है।
गौरतलब है की इस राजकीय चिकित्सा अस्पताल का निर्माण बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा होगा।
मैरवा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
जिले के बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 22 सितम्बर 20 को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कर कमलो से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ था। कार्यक्रम में पटना से माननीय उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
वही मौके पर उपस्थित रहकर स्वास्थमंत्री मंगल पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर शिलापट्ट से पर्दा हटाकर विधिवत शिलान्यास किया था। वही शिलान्यास के कार्यक्रम को संबोधित करते हुई स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि, इस कॉलेज के निर्माण से पूरे जिले का विकास होगा। साथ ही रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे। यही नहीं यह काॅलेज यूपी बिहार का सामंजस्य भी होगा।
सीवान के मैरवा में मेडिकल कॉलेज
यहाँ मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग तकरीबन दो दशक पुरानी है। यहाँ मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद सीवान के आस पास के क्षेत्रों मे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
वर्तमान में किसी गंभीर रोगी को बेहतर इलाज के लिए पटना या गोरखपुर रेफेर कर दिया जाता है। गोरखपुर और पटना दोनों कि दुरी सीवान से लगभग 120 KM है। कई बार गंभीर मरीजो को रस्ते में ही दम तोड़ते देखा गया है।
वही मेडिकल कॉलेज खुलने के समाचार से छात्रों में, विशेष रूप से मेडिकल कि पढाई करने वाले छात्र काफी उत्साहित है। छात्रों का मानना है कि, कॉलेज खुलने से उन्हें मेडिकल कि पढाई के लिए कही बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके खुलने से बिहार सहित उत्तर प्रदेश के दर्जन भर जिले के लोगो को लाभ होगा।
मैरवा में कहा बनेगा मेडिकल कॉलेज
मैरवा स्थित कृषि फार्म की 25 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए चिन्हित कि गयी है। इस जमीन को लेकर पहले कुछ अडचने थी, जिसे मार्च 2020 में दूर कर लिया गया।
पहले यह जमीन कृषि विभाग कि थी जिसे अब स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। वही क्षेत्र कि जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को धन्यवाद देते नहीं थक रही है।
कितनी लागत आएगी मेडिकल कॉलेज निर्माण में
मेडिकल कॉलेज और 500 बेड का अस्पताल भवन बनाने में 568 करोड़ 84 लाख की लागत आएगी जिसकी मंजूरी कैबिनेट द्वारा प्रदान कि जा चुकी है। मैरवा में कॉलेज खोलने का चयन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बिहार में 5 मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के तहत किया गया है।
केंद्र सरकार इस मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 150 करोड़ कि आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
मैरवा मेडिकल कॉलेज की विशेषताए
- प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भवन भूकंप रोधी बनेगा
- भवन में बेस आइसोलेशन पद्धति का इस्तेमाल होगा
- इस भवन मे रियर रबर बियरिग लगाए जाएंगे
- इस परियोजना में मुख्यत: तीन प्रकार के भवन का निर्माण होना है
- इसमें शैक्षिक भवन, अस्पताल और आवासीय भवन शामिल हैं
- मेडिकल कॉलेज में प्रतिवर्ष 100 नामांकन एमसीआइ की मानक के अनुसार होगा
- प्रस्तावित अस्पताल में ओपीडी, आधुनिक आकस्मिकी आइसीयू, लेबर रूम, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
- इसके साथ ही मैरवा मेडिकल कॉलेज मे आधुनिक लॉंड्री, रसोईघर, दवा भंडारण एवं वितरण कक्ष, सीएसएसडी टीएसएसयू और मेडिकल गैस पाइपलाइन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।