बिहार-में-2.82-लाख-नये-शौचालयों-का-निर्माण-होगा

बिहार में 2.82 लाख नये शौचालयों का होगा निर्माण

बिहार में नये शौचालयों का निर्माण : बिहार में चुनावी वर्ष मे सरकार ने दिया एक और तोहफा। बिहार सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2 लाख 82 हजार शौचालयों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है। वही गरीब कल्याण रोजगार अभियान से भी 4375 सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाए जाएंगे। इससे 5,600 से अधिक प्रवासी मजदूरों के साथ अन्य मजदूरों को 50 हजार से अधिक मानव दिवस का रोजगार मिलेगा।

कितने शौचालय बने है 2014 से अब तक

बिहार में अब तक कुल 1 करोड़ 27 लाख 84 हजार ग्रामीण परिवार में 2014 से अब तक शौचालय बनाए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में छूटे हुए परिवारों का शौचालय निर्माण किया जाएगा। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वैसे भूमिहीन परिवार अथवा वैसे परिवार, जिन्हें शौचालय निर्माण के लिए निजी भूमि नहीं हैं, सरकार उनके लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण करा रही है।

क्या कहते है मंत्री जी

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार (17 जुलाई 20) को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक करोड़ 13 लाख 24 हजार परिवारों ने शौचालय का निर्माण कराया है।

राज्य में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 1546 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण पूर्व में हो चुका है। तथा 4573 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण 2020-21 में किया जाना है,जो निर्माणाधीन है। मंत्री जी ने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत जीविका के माध्यम से भी रोजगार सृजन किया जाना है।

इस योजना से प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में 4375 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जाएगा, जिससे लगभग 50,000 से अधिक मानव दिवस का रोजगार सृजित होगा।

* बिहार मे नई फैक्ट्री लगाने को सरकार ने बदला श्रम कानून

इस कार्य के लिए 5600 प्रवासी मजदूरों को चिन्हित किया गया है जो अन्य राज्यों से आए भवन निर्माण कार्यों से जुड़े कुशल/अकुशल मजदूर/कारीगर हैं। अब तक 90 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जा चुका है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *