बिहार में बढ़ेंगे 1100 कोविड-19 बेड
बिहार में बढ़ाए जाएंगे 1100 बेड: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज और जांच की सुविधा बढ़ाने को लेकर बिहार सरकार ने कई पहल की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हर स्तर पर बेड की संख्या के साथ-साथ संक्रमण की जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है।
कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड Hospitals में मौजूदा उपलब्ध 3500 बेडों को बढ़ाकर 4600 बेड की जाएगी। इस तरह 1100 अतिरिक्त बेड बढ़ जाएंगे।
मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में अहम निर्णय
मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार (23 जुलाई 20) को हुई बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार तमाम कार्रवाई जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि हल्के लक्षण या बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को रखने के लिए जिला कोविड केयर सेंटर में 40 हजार बेड के लिए जगह चिह्नित कर लिए गए हैं। इनमें से 20 हजार बेड तैयार भी कर लिए गए हैं।
* बिहार के हर PHC में अब होगा कोरोना जांच !
600 बेड बढाया गया पटना के डेडिकेटेड कोविड Hospitals में
(1) पटना के ज्ञान भवन में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जाएगा।
(2) मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में 400 और बेड की व्यवस्था की जा रही है।
(3) ईएसआई अस्पताल में भी 100 बेड बनाए जा रहे हैं।
गंभीर कोरोना लक्षण वालों के लिए 4000 बेड तैयार
अधिक लक्षण वाले मरीजों के लिए जिला कोविड डेडिकेटेड सेंटर में 4000 बेड तैयार कर लिए गए है। इन जगहों पर भी बेहतर इलाज की व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि जो लोग गंभीर बीमार है, उनको राज्य के संबंधित मेडिकल कॉलेजों और एम्स में भेजा जा रहा है।
बिना लक्षण अथवा हल्के लक्षण वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की सुविधा दी गई है। हालांकि यह सुविधा उन्हीं को है, जिनके घर में मरीज के अलग रहने की व्यवस्था है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से नियमित स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अलग टीम गठित है।
* कोविड केयर ट्रेन पहुची सीवान, कोरोना मरीजो का होगा इलाज
अब 24 घंटे में मिलेगी कोविड-19 जांच रिपोर्ट
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक मे स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है, कि हर हाल में अधिकतम 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध कराना होगा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि
एंटीजन जांच रिपोर्ट तो शीघ्र प्राप्त होती है। आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में 24 घंटे में देने का निर्देश दिया गया है।कोरोना संक्रमितों का निजी अस्पतालों में इलाज शीघ्र शुरू कराने को लेकर भी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। जिलों में कोरोना की जांच के एक लाख किट्स भेजे जा रहे हैं, ताकि लोगों की मांग के अनुसार जांच हो सके।