कृषि क्षेत्र मे 3 लाख लोगों को रोजगार देने कि तैयारी
कृषि क्षेत्र मे 3 लाख लोगों को रोजगार देने कि तैयारी के तहत मखाना, शहद व औषधीय पौधे की खेती में स्थायी-अस्थायी दोनों तरह के रोजगार कि संभावना हैं। विभाग के अनुसार इस सेक्टर में अभी तत्काल डेढ़ महीने तक डेढ़ लाख परिवार को काम दिया जा सकता है।
आम, लीची, अमरूद आदि के पांच लाख फलदार पौधे लगाने हैं। इससे अगले एक महीने के लिए डेढ़ लाख मानव दिवस का सृजन होगा। पुराने बागों के जीर्णोद्धार, कटनी-छंटनी व दवा के छिड़काव में सवा लाख मानव दिवस का सृजन होगा।
इस प्रकार लगभग पांच लाख रोजगार के अस्थाई अवसर की तैयारी हो रही है। जल्द ही प्रसताव पर मुहर लगने के बाद रोजगार देने का काम शुरू हो जाएगा।
कृषि क्षेत्र मे 3 लाख लोगों को रोजगार
कृषि विभाग बाहर से बिहार लौटे लगभग तीन लाख प्रवासियों को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ने की पहल कर रहा है। विभाग ने प्रवासियों की स्किल मैपिंग भी शुरू कर दी है।
रोजगार के तत्काल उपलब्ध होने वाले अवसरों के साथ आगे के लिए भी अवसरों की तलाश की जा रही है।कृषि व पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने तत्काल रोजगार देने वाला प्रस्ताव जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है।
इससे लगभग तीन लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने की तैयारी है। आगे इससे पांच ताख तक बढ़ने की भी संभावना है।
सरकार के मुताबिक लॉकडाउन के बाद विभिन्न माध्यमों से घर लौटे प्रवासियों में कुशल, अकुशल, शिक्षित और अशिक्षित सभी प्रकार के हैं। इनके लिए कृषि, पशुपालन व उससे जुड़े दूसरे सेक्टरों में विभागीय स्तर पर काम के अवसरों की तलाश की जा रही है।
कृषि के कौन से क्षेत्र मे रोजगार मौजूद है
मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी व मत्स्य पालन, बाग लगाने, पुराने बागों की हिफाजत करने से लेकर जैविक खेती तक कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां रोजगार के अवसर पहले से मौजूद हैं।
खाद, बीज और दूध के कारोबार से भी लोगों को जोड़ने की पहल है। इसके अलावा जो अपना काम शुरू करना चाहेंगे, उन्हें कृषि विभाग की स्कीम से जोड़ा जाएगा।
कृषि व पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभाग से ऐसा प्रस्ताव मांगा है, जिसमें तुरंत रोजगार शुरू किया जा सकता है। पशुपालन में गाय-भैंस व बकरी पालने का व्यवसाय ऐसा है, जिससे खरीदारी के साथ ही कमाई भी शुरू हो जाती है। इसके लिए इच्छुक लोगों से जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे।
ये भी पढे :
बिहार में कितने प्रकार की फसल उगाई जाती है
बिहार मे बनेगा हर्बल कॉरिडर | किसानों की बढ़ेगी आय
मुख्य बिन्दु
- कृषि मंत्री ने मांगा तत्काल रोजगार के अवसरों का प्रस्ताव
- जो अपना काम करना चाहेंगे उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाएगा
- 20 लाख प्रवासी लौटे हैं बिहार
- 02 लाख और को आगे मिलेगा काम
- 03 प्रतिशत प्रवासियों के लिए लक्ष्य तय
- 15 लाख को रोजगार देने की तैयारी