covid-care-train

कोविड केयर ट्रेन पहुची सीवान, कोरोना मरीजो का होगा इलाज

कोविड केयर ट्रेन: सीवान जिले मे कुल कोरोना संक्रमित लोगों कि संख्या 1065 हो चुकी है। आज कि तारीख मे देखे तो कुल ऐक्टिव मामले (544) ठीक हुए मामले (515) से अधिक हो चुके है। कोरोना वैश्विक महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों ने हर तरफ चिंता बढ़ा दी है। अब प्रतिदिन बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित हो रहे हैं। यही वजह है कि अस्पताल में बेड की संख्या कम पड़ रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है।

सीवान जंक्शन पर एक कोविड केयर ट्रेन पहुच चुकी है जिसके कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां कोविड-19 के मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशन पर आइसोलेशन के लिए ट्रेन की पूरी एक रैक प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी की गयी है।

कोविड केयर ट्रेन कि खासियत

इसमें कुल कोच की संख्या 12 है। इस व्यवस्था से कोरोना पीड़ित या संदिग्ध के इलाज में काफी मदद मिलेगी। कोविड केयर ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 10 कोच हैं। प्रत्येक कोच में 16 मरीज को रखा जाएगा। प्रत्येक 5 कोच के बाद एक वातानुकूलित कोच होगा। वातानुकूलित कोच डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मियों के उपयोग के लिए होंगे।

कोविड केयर ट्रेन में ऑक्सीजन सिलेन्डर की व्यवस्था रेल मंत्रालय द्वारा की जाएगी। साथ ही इसमें पर्याप्त संख्या में पंखा, पानी, शौचालय की व्यवस्था भी होगी। प्रत्येक कोच के आठ केबिन में रहेंगे मरीज, आम तौर पर रेलवे के कोच में दस केबिन होते है। इनमें से एक स्टोर, एक डॉक्टर व आठ केबिन मरीजों के लिए होगा।जबकि प्रत्येक केबिन के बीच वाली सीट को निकाल दिया गया है। नीचे लगी दो सीटों पर मरीज रहेंगे। इस तरह एक कोच में कुल 16 मरीज रखे जाएंगे।

* Corona काल मे अपनी Immunity Kaise Badha Sakte Hai ?

इन जिलो में भी आएगी कोविड केयर रैक

सीवान के साथ ही पटना, सोनपुर, नरकटियागंज, जयनगर, रक्सौल, बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, छपरा, कटिहार एवं भागलपुर स्टेशनों पर भी कोविड केयर कोच लगाये जाएंगे।

सिवान के ताज़ा Corona अपडेट के लिए यहां क्लिक करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *