होली के पहले बन जाएगी गोपालगंज से छपरा जानेवाली बाइपास सड़क
होली के पहले बन जाएगी गोपालगंज से छपरा जानेवाली बाइपास सड़क:- गोपालगंज से सीवान होकर छपरा जाने वाले एनएच 531 का सीवान बाइपास का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। इसके निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक से मशीन लगाकर कार्य किया जा रहा है। वहा कार्यरत इंजीनियर ने बताया कि कार्य अपने अंतिम चरण में है।
कंपनी के मजदूर रात दिन एक करके शिफ्ट बदल बदल कार्य कर रहे है। ताकि जल्दी कार्य पूरा कर लिया जाय। उन्होंने बताया कि इस 8.5 किलोमीटर के बाईपास के निर्माण में 7.4 किलोमीटर का कार्य पूरा कर लिया गया है। बाकी बचे 1100 मीटर का कार्य भी अंतिम चरण में है, जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
क्या है पूरी परियोजना
बता दे कि कंपनी के द्वारा गोपालगंज से सिवान होकर 94 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बतादें कि सीवान शहर के बाहर बाहर बन रहे इस बाइपास गोपालगंज के तरफ से छोटपुर व छपरा की ओर चाप गांव तक 8.5 किलोमीटर में कराया जा रहा है।
सड़क निर्माण कार्य कराने वाली जीआर कंस्ट्रकशन कंपनी ने इसे मार्च-अप्रैल में ही लोगों के लिए खोल देने का वादा किया था। जो कोरोना के चलते रुक गया था। अब इस माह के अंत तक लोगों के आवागमन के लिए सड़क को चालू कर दिया जाएगा।
योजना पूरी होने के बाद शहर में आनेवाले लोग धूलकण व वाहनों के धुएं से परेशान नहीं होंगे। वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसने से भी मुक्ति मिल जाएगी।
क्या सुविधा मिलेगी इस बाइपास सड़क से
बिना रुकावट के छपरा व पटना के लिए होगा सीधा संपर्क नये बाईपास रोड से एक तरफ गोपालगंज के रास्ते यूपी व दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन आसानी से बिना रूकावट के छपरा व पटना के लिए निकल जाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ -गाजीपुर बनारस व बलिया से आने वाले वाहन भी बाइपास के रास्ते छपरा पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। यह बाईपास शहर के उत्तरी इलाके से छोटपुर गांव के बगल से होकर करमलीहाता, दरोगा हाता, बंगाली पकड़ी अतर सूआ होकर चांप गांव के पास तक बनाई जा रही है।
मौजूदा समय मे सीवान शहर में मैरवा के तरफ से प्रवेश करते ही श्रीनगर से चांप ढ़ाला तक वाहनों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। यह समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी।