bihar-ki-gallio-me-lagengi-solar-street-light

बिहार की गलिओ मे लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें

बिहार की गलिओ मे लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें:- सूबे के सभी गांव की गलियां और चौराहे सोलर लाइट से रोशन होंगी। राज्य सरकार ने इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। पंचायती राज विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। ब्रेडा (बिहार रेन्यूअल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के माध्यम से लाइटें लगाई जाएंगी।

इसी वर्ष अप्रैल महीने से लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें

वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल माह से ही लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2 में भी स्ट्रीट लाइट लगाने और उसके बेहतर रख-रखाव की योजना शामिल है। फिलहाल हर वार्ड में औसतन पांच से छह सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।

पहले से मौजूद बिजली के खंबों पर लगेंगी सोलर लाइटें

गांवों में स्थापित बिजली के पोल पर ही सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इसके लिए विभाग द्वारा शीघ्र ही सभी वार्डों का सर्वे कराया जाएगा। लक्ष्य रखा गया है कि जनवरी के अंत तक सर्वे कार्य पूरा कर लेना है। सर्वे के दौरान बिजली के पोल चिह्नित किये जाएंगे, जहां लाइट लगेंगी।

कौन-कौन सी जगह पर सोलर लाइट लगेंगी, यह सर्वे के दौरान तय कर लिया जाएगा। इसके बाद इन बिजली के पोलों की सूची ब्रेडा को दी जाएगी। सूची के आधार पर ही ब्रेडा द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइटें लगेंगी।

पारंपरिक बिजली के माध्यम से स्ट्रीट लाइटें लगाने पर विचार हुआ

पूर्व में पंचायती राज विभाग में काफी दिनों तक मंथन चला था कि स्ट्रीट लाइटें पारंपरिक बिजली के माध्यम जलाई जाएं अथवा सोलर लाइट लगाई जाए। विचार-विमर्श के बाद आखिरकार वार्डों में सोलर लाइट लगाने का निर्णय हुआ है।

स्ट्रीट लाइट के पास वाले घर को मिलेगी देखरेख कि जिम्मेदारी

समीप के घर वाले को मिलेगी जिम्मेदारी सर्वे के दौरान चिह्नित बिजली पोल के समीप के घर वाले व्यक्ति का नाम भी लिया जाएगा। समीप के घर वाले को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह सोलर लाइट की देखरेख करें। लाइट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए, यह देखने के लिए संबंधित व्यक्ति को कहा जाएगा।

हम आपको बताते चले की बिहार मे कुल 1 लाख 14 वार्ड है बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों मे और इन क्षेत्रों मे 6 लाख के करीब लाइटें लगेंगी।

ये भी पढे :

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे 500 नये बस स्टॉप

महात्मा गांधी सेतु का हुआ उद्घाटन | Gandhi Setu Inauguration

बिहार में 2.82 लाख नये शौचालयों का होगा निर्माण

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *