Solar Panels लगवाए घर के छतों पर |बिहार सरकार कि बड़ी सौगात
बिहार सरकार का Solar Panels को लेकर अहम फैसला:- राज्य सरकार ने बिहार मे अक्षय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए नई सोलर योजना लेकर आई है। इस योजन के अंतर्गत इच्छुक लोग अपने घर के छतों पर Solar Panels लगवा सकते है। जिसमे 65% अनुदान राशि सरकार दे रही है।
क्या है योजना ??
योजना के अंतर्गत बिहार सरकार ने राज्य को बिजली के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। राज्य मे जारी जल जीवन हरियाली योजना के साथ ही, सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली का उत्पादन अब घरों के छतों पर किया जा सकता है। इस योजना को मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय रुफ टॉप सोलर संयंत्र आवासीय योजना नाम दिया गया है।
इस योजना का शुभारंभ 22 जून से हो गया है, इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। इस योजना मे 1 KW से लेकर 10 KW तक का Solar Plates आवासीय प्रतिष्ठानो पर लगाया जा सकेगा।
5 वर्षो तक सोलर एजेंसी इन Solar Panels का निशुल्क रखरखाव करेगी।
कितना खर्च आएगा Solar Panels लगवाने मे ?
1 KW क्षमता वाले Solar Panels का कुल खर्च है ₹ 49710 जिसमे 65% अनुदान यानि ₹ 32310 सरकार द्वारा दिया जाएगा और शेष राशि ₹ 17400 उपभोक्ताओ को देने होंगे। वही 3 KW से 10 KW वाले Solar Panels मे सरकार 45% का अनुदान देगी और जबकि 55% राशि उपभोक्ताओ को देना पड़ेगा।
ये भी पढे :
बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा
बिजली बिल नहीं भरने वालो का विभाग काटेगा कनेक्शन
कैसे और कहा करे आवेदन ??
इस योजना का लाभ उठाने के लिए दोनों हि बिजली वितरण कंपनी के वेबसाईट से निशुल्क आवेदन किया जा रहा है। नॉर्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी (NBPDCL) के उपभोक्ता यहा CLICK करके आवेदन कर सकते है। साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी (SBPDCL) के उपभोक्ता यहा CLICK करके आवेदन कर सकते है।