गंडक नदी पर दो और नये पुलों का होगा निर्माण
गंडक नदी पर दो और नये पुलों का होगा निर्माण :- राज्य की तीसरी सबसे बडी नदी गंडक पर पुलों का जाल बिछेगा। गंगा व कोसी के बाद गंडक नदी पर पुलों का जाल बिछाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने विशेष योजना बनाई है। गंडक पर अभी कुछ पुल चालू हो चुके हैं, तो कुछ पर काम चल रहा है। जबकि सरकार ने ऐसी योजना बनाई है कि आने वाले दिनों में कुछ और नए पुलों पर काम शुरू हो जाएगा।
अभी कितने पुल मौजूद है गंडक नदी पर
गंडक पर अभी धनहा-रतवल पुल बन चुका है। इस पुल से आवागमन चालू है। इस पुल के बनने से बेतिया व गोपालगंज को आपस में सम्पर्कता प्रदान हुई है।
इसी तरह सत्तरघाट पुल का निर्माण हाल ही में पूरा हो चुका है। इसे भी आवागमन के लिए खोल दिया गया है। यह पुल सारण व तिरहुत प्रमंडल को आपस में जोड़ने में सहायक साबित हुआ।
इसके आगे बंगराघाट पर नए पुल का निर्माण कार्य पूरा कर आवागमन के लिए खोल दिया गया है। जबकि छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 102 पर रेवाघाट पर पूर्व से ही गंडक पर पुल मौजूद है।
क्या है सरकार की योजना
बन चुके पुलों के अलावा अब सरकार ने कुछ नए पुलों की कार्य योजना बनाई है। रेवाघाट के दक्षिण पटना साहेबगंज के तहत गंडक पर नया पुल बनाया जाएगा। पर्यटन के लिहाज से यह पुल अहम उपयोगी साबित होगा। इस पुल के बनने पर वैशाली का सीधा सम्पर्क पटना से होगा।
गंडक नदी पर दो और नये पुलों का होगा निर्माण
वही पटना-साहेबगंज के आगे निचले हिस्से में एनएच 19 पर गंडक में नए पुल का निर्माण होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से यह पुल बनाया जाना है। पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विभाग यह देख रहा है कि अगर गंडक से होकर आने-जाने में और सुविधा हो सकती है तो एक-दो और पुलों का भी निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो।
गौरतलब है कि बिहार में गंडक नदी चंपारण, सारण और मुजफ्फरपुर जिलों से होकर बहती हई 192 मील की दूरी तय करती है। पटना के सामने यह गंगा में मिल जाती है।
बिहार मे 2005 के बाद से पुलों के निर्माण मे तेजी आई
हम आपको बताते चले की पुलों के निर्माण का सिलसिला गंगा नदी से शुरू हुआ है। साल 2005 के पहले गंगा नदी पर मात्र 10 लेन पुल की क्षमता थी। राज्य सरकार की ओर से बनाए गए या निर्माणाधीन पुलों के कारण गंगा पर पुलों की कुल क्षमता 62 लेन की हो जाएगी।
गंगा के बाद सरकार ने कोसी नदी पर भी पुलों का जाल बिछाने का निर्णय लिया। ऐसी रणनीति बनाई गई कि हर 20-25 किलोमीटर की दूरी पर एक वृहद पुल बनाए गए। इस पर काम जारी है। इसी नीति के तहत गंडक पर भी पुल बनाने की कार्ययोजना पर काम चल रहा है।
ये भी पढे :
बिहार सशस्त्र पुलिस की शक्ति तैनात प्रतिष्ठानो तक होगी सीमित
पॉली हाउस से करे घरों मे सब्जी की खेती