Siwan-daha-nadi-saundarikaran-Pariyojna

सीवान के दाहा नदी के किनारे होगा सौंदर्यीकरण और विकास कार्य

सीवान के दाहा नदी जिसे सीवान का लाइफ लाइन भी कहा जाता है उसके साढ़े 5 Km क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और विकास का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोरोना वैश्विक महामारी कि वजह से इस परियोजना मे कुछ विलंब हुआ है। इस परियोजना से यहा पर रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

दाहा नदी कि पूरी परियोजना क्या है ?

इस सौंदर्यीकरण और विकास परियोजना के अंतर्गत पार्क,जॉगिंग ट्रैक, योगा कॉम्प्लेक्स, गज़ेबो (छोटी इमारत जहाँ से बाहर का पूरा नजारा देखा जा सकता है), वन-वे और सिवर लाइन का निर्माण प्रस्तावित है। सीवान नगर निगम ने इस क्षेत्र के चौतरफा विकास का खाका तैयार कर लिया है। और जल्द ही इस परियोजना को अमली जमा पहनाया जाएगा।

इस परियोजना के तहत दाहा नदी पुलवा छठ घाट, शिवव्रत साह छठ घाट एवं महादेवा छठ घाट समेत इसके आस पास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण पटना कि अपोलो इंफ्रा सोल्युशंस कंपनी के द्वारा होगा। एक तरह से देखा जाए तो पूरी दाहा नदी का सीवान क्षेत्र मे जीनोद्धार हो जाएगा अगर यह परियोजना धरातल पर उतरता है तो।

बनेंगे जॉगिंग ट्रैक और पार्क

कंपनी का कहना है कि इस परियोजना के अंतर्गत महादेवा घाट से पुलवा घाट तक जॉगिंग ट्रैक का निर्माण होगा। दाहा नदी पर तीन नये घाट बनाए जाएंगे शेष घाटो का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शिवव्रत साह घाट के पास वेंडिंग ज़ोन और पार्क बनाया जाएगा। महादेवा घाट के दक्षिण दिशा मे पार्क के अलावा योगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा।

आरती स्थल एवं विद्युत शवदाह गृह का भी होगा निर्माण

वही दाहा नदी के पूर्व दिशा मे निम्न कार्य प्रस्तावित है, जिनमे पिचिंग एवं पेवर ब्लॉक लगाना, ताकि नदी का कटाव और अतिक्रमण रोका जा सके। पुलवा घाट से शिवव्रत साह घाट तक गज़ेबो या आरती स्थल का निर्माण किया जाएगा।

दाहा नदी के तट पर स्थित शहर के कंघवारा मोहल्ला स्थित शमशान घाट का विकास करने की भी योजना डीपीआर में ली गई है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक विद्युत शवदाह गृह भी लगाया जाएगा।

Siwan daha nadi saundarikaran Pariyojna
गज़ेबो (प्रतीकात्मक चित्र )

ये भी पढे :

सीवान में कितने विधान सभा है

सीवान के मैरवा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

सीवान में 21 केंद्रों पर शुरू हुआ कोरोना जाँच

सौंदर्यीकरण परियोजना कि मौजूदा स्थिति

दाहा नदी के सौंदर्यीकरण का कुल 31 करोड़ 40 लाख का मास्टर प्लान बन कर तैयार हो गया है। अप्रूवल के साथ ही टेन्डर निकालने कि प्रक्रिया शुरू कि जाएगी। इस परियोजना पर सीवान नगर परिषद कि चेयरमैन सिंधु सिंह ने कहा कि

अपोलो इंफ्रा सोल्युशंस के माध्यम से सौंदर्यीकरण और विकास परियोजना का कार्य कराया जाएगा। DPR बनकर तैयार है और अप्रूवल के लिए DM के पास भेज दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *