rishika-singh-chapra

Rishika Singh Chandel Ka Jivan Parichay

Rishika Singh Chandel Ka Jivan Parichay: छपरा की बेटी Rishika Singh Chandel मुंबई मायानगरी में अपने हुनर के बल पर रुपहले पर्दे की स्टार के रूप में उभरी है। प्रतिभा परिचय का मोहताज नहीं होती। अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो इंसान अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेता है।

अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो तमाम बाधाओं और समाजिक तानों के बावजूद इंसान अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेता है। छोटे शहरो की बड़े अरमानो वाली बेटियों का जलवा इन दिनो इंटरटेनमेंट सेक्टर में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है

Rishika Singh Chandel को बड़े पर्दे पर दिखने की ललक थी

छपरा शहर के मिशन रोड निवासी यशवंत सिंह व अर्चना सिंह की बिटिया है Tv Actress Rishika Singh Chandel. Rishika के पिता पटना में बिजनेस करते है और माँ हाउसवाइफ हैं। Rishika कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।

सारण की बेटी व Tv Actress Rishika Singh Chandel दूरदर्शन के डीडी किसान चैनल पर 10 अगस्त से शुरू हुए एक नये धारावाहिक ‘नई सोच’ मे मुख्य नायिका ‘दामिनी’ का किरदार निभा रही है।

यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे प्रसारित हो रहा है। टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री ऋषिका सिंह कोरोना संकट के बाद, बदले हुए माहौल में शूटिंग कर रही ऋषिका, धारावाहिक ‘नई सोच’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

Tv-Actress-Rishika-Singh

उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं को नाटकीय तरीके से दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास है। धारावाहिक में, वह एक चाय विक्रेता की बेटी की भूमिका निभा रही है। जो अध्ययन और भविष्य में गाँव और किसानों की मदद कर रही है, भविष्य में वह शो में सरपंच भी बनेगी, जिससे वह अपने गाँव का विकास करने जा रही है।

दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘नई सोच’ में  Rishika अपनी अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज कर रही हैं। दामिनी कि भूमिका मे सारण की बेटी Rishika Singh को काफी पसंद किया जा रहा है।

Rishika Singh स्नैपडील, अमैजन, टाटा कैपिटल के लिए ऐड भी कर चुकी है। अब जल्द हि हिंदी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

ऋषिका सिंह की जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

जन्मतिथि1 सितंबर 1995
जन्म स्थान छपरा, बिहार
पिता का नामयशवंत सिंह
माता का नाम अर्चना सिंह
पहला धारावाहिक कलेक्टर बहू
उम्र (2021 के अनुसार)25 वर्ष
पेशाअदाकारा
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूल एसडीएस पब्लिक स्कूल
कॉलेज नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी
धर्महिन्दू
ऋषिका सिंह की जीवनी

Rishika Singh Chandel ने एसडीएस कॉलेज से की पढ़ाई-लिखाई

उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा शहर के एसडीएस कॉलेज से हुई है। पत्रकारिता व जनसंचार विषय से पीजी की पढ़ाई नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी से की हैं। 12 वीं के बाद Rishika Singh ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि

मुझे हमेशा ललक रही कि मैं बड़े पर्दे पर दिखूं। जब मैं ग्यारवीं क्लास में थी तो कल्चरल विंग के तहत राजपथ पर मेरा सेलेक्शन चाइना जाने के लिए हुआ था। इस क्षेत्र में मेरी इसी चाहत को देखते हुए मेरे अभिभावकों ने मुझे मॉडलिंग करने की सलाह दी।

Rishika Singh

उसके बाद मुंबई पहुंचीं और Rishika Singh को पहला ब्रेक कलेक्टर बहू (दूरदर्शन) मे मिला। फिर दुलारी, गोतिया, सीआईडी, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, भाभी जी घर पर है ,कलर्स टीवी के लिए विद्या शो कर चुकी है। जुलाई 2020 में स्टार भारत के लिए नए शो में भी नजर आने वाली है।

कठिन परिश्रम के बदौलत मिलता है मुकाम

Tv Actress Rishika Singh Chandel का कहना हैं कि बिहार में प्रतिभा की कमी नही हैं और बिहारी प्रतिभा को किसी के बलबूते नहीं बल्कि ईमानदारी व कठिन परिश्रम के बदौलत कोई मुकाम मिलता है। बिहारी प्रतिभा के लोग दूसरे राज्यों या देशों में जाकर अपने जिले व राज्य का नाम रोशन करते हैं, लेकिन वह बिहार में इस तरह के संसाधन या ट्रेनिंग सेंटर की कमी महसूस करती है। 

ये भी पढे :

Rishika Singh Chandel जिस ख्वाब को संजो कर छोटे से छपरा जैसे शहर से निकलकर चका-चौंध भरी दुनिया कहे जाने वाली मुंबई जैसे महानगरों मे अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रही है, वो कबीले तारीफ है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *